जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो एक्ट) 2012 के 10 वर्ष पूरे होने पर राजस्थान उच्च न्यायालय की जुवेनाइल जस्टिस कमेटी और राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में यूनिसेफ के सहयोग से एक राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन रविवार 20 नवंबर 2022 को सुबह 8:30 बजे से राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में किया जाएगा। स्टेट लेवल कंसल्टेशन फॉर इंपलीमेंटेशन ऑफ पॉक्सो एक्ट, 2012 विषय पर आयोजित होने वाली इस सेमिनार में पोक्सो अधिनियम 2012 को प्रभावी रूप से लागू करने सहित अन्य कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। सेमिनार में राजस्थान उच्च न्यायालय की किशोर न्याय समिति के अध्यक्ष एवं राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश विजय विश्नोई, किशोर न्याय समिति के सदस्य और राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश इंद्रजीत सिंह यूनिसेफ के फील्ड ऑफिस राजस्थान की चीफ इसाबेल बार्डेम,अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा, गृह सचिव श्रवण कुमार, राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, रिसर्च एनफोल्ड ट्रस्ट बेंगलुरू की निदेशक स्वागता राहा सहित रालसा के पदाधिकारी, विभिन्न न्यायालयों के न्यायाधीश,राज्य सरकार के अधिकारीगण और अधिवक्ता मौजूद रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ