बाड़मेर ब्यूरो रिपोर्ट।
बाड़मेर जिले में पचपदरा रिफाइनरी गेट के आगे जबरदस्त हंगामा हो गया। रिफाइनरी में रोजगार की कुछ लोग मांग करने के लिए आए थे। इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया। अज्ञात बदमाशों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ के साथ दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह जैतावत ने बताया कि रिफाइनरी गेट नंबर 3 के आगे कुछ स्थानीय लोग रोजगार की मांग को लेकर ज्ञापन दे रहे थे। इसी दौरान चार-पांच गाड़ियों में सवार होकर अज्ञात बदमाश आए। बदमाशों ने धरना स्थल पर बैठे लोगों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि इस बात को लेकर आपस में पत्थरबाजी हुई। दो गाड़ियों में आग लगाने की सूचना है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके पर एएसपी बालोतरा समेत पुलिस के अधिकारी मौके पर हैं। अतिरिक्त जाप्ता तैनात करने के साथ ही पुलिस निरंतर गश्त कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द अज्ञात बदमाशों का पता लगाकर सख्त कार्रवाई करेगी।
0 टिप्पणियाँ