जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

जयपुर हेरिटेज में बिगड़ी सफाई व्यवस्था और कर्मचारियों की लापरवाही पर मेयर मुनेश गुर्जर ने अफसरों को जमकर फटकार लगाई है। मेयर की ये फटकार कैमरे में कैद हो गई। सफाई नहीं होने से नाराज मेयर ने कहा कि यही हालात रहे तो मैं तुम सबकी गाड़ियां छीन लूंगी। यही नहीं एक अधिकारी को तो इतना कह दिया कि अगर तुमने अपने काम में सुधार नहीं किया तो कहीं और भिजवा दूंगी।

आज अपने निजी निवास पर एक बैठक के दौरान मेयर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक (सीएसआई) संग बैठक कर रही है। इस बैठक में वह दिल्ली बाइपास और हवामहल, आदर्श नगर एरिया में सफाई नहीं होने पर खासी नाराज नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि इतने कर्मचारी होने के बाद भी ये हालात बिगड़ रहे है। इस वीडियो में मेयर सफाई कर्मचारियों की गैरअनुपस्थिति को लेकर खासी नाराज दिखी। उन्होंने कहा कि इतने कर्मचारी है उसके बाद भी वे दिखते कहीं नहीं है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दिल्ली रोड पर मुझे सफाई नहीं दिखी तो मैं आदर्श नगर और हवामहल के सभी सीएसआई की गाड़ियां छीन लूंगी। यही नहीं उन्होंने एक अधिकारी को चेतावनी दी कि व्यवस्थाएं नहीं सुधारी तो दूसरी जगह भिजवा दूंगी।

दो कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस
इधर मेयर के नाराजगी के बाद हेरिटेज कमिश्नर विश्राम मीणा ने दोपहर बाद अधिकारियों संग दिल्ली रोड, चारदीवारी एरिया में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। वे बड़ी चौपड़ से सांगानेरी गेट होते हुए सोफिया स्कूल पहुंचे। यहां कचरा डिपो पर कचरा नहीं उठने पर वे काफी नाराज हुए और उन्होंने मौके पर ही दो सफाईकर्मियों मोहन लाल कुमावत व आदिल हुसैन नोटिस कारण बताओ नोटिस जारी किया। इसके अलावा घाटगेट स्थित बस स्टैंड के पास खाली पड़ी जमीन पड़े कचरे व मलबे के ढेर को देखकर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक नवल किशोर को भी नोटिस देने के निर्देश दिए।