जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
शहर की सृजिका फाउंडेशन एवं राजस्थान प्रौढ़ शिक्षा समिति के सह तत्वाधान में "सुर सन्निधि" कार्यक्रम का आयोजन हुआ।जिसमें कोलकाता से पधारी शास्त्रीय गायिका शतविषा मुखर्जी ने राग मुल्तानी में विलंबित व द्रुत तीनताल में खयाल पेश किए तत्पश्चात राग दुर्गा व राग देश में पारंपरिक बंदिशें प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोहा।उनके साथ तबले पर दिनेश खींची व सम्वादिनी पर हुल्लास पुरोहित ने सुमधुर संगत की। कार्यक्रम में दृश्यकला व संगीत के विभिन्न विशिष्ठागणो ने कला व संगीत के मर्म पर अपने  विचार प्रकट किए।कार्यक्रम की अध्यक्षता के.सी मालू ने की ।वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र बोड़ा, दिनेश पुरोहित, मुकेश अग्रवाल, नीलम जैन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। 
कार्यक्रम का संचालन व संयोजन शहर के कवि चित्रकार अमित कल्ला द्वारा किया गया।