हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
बच्चे देश के निर्माण की नींव व भविष्य होते है।यदि आपका भविष्य सुरक्षित, संस्कारी एवं सफलता व समर्पण का जज्बा लिए हुए हैं तो देश निश्चित रूप से प्रगति की नई इबारत लिख सकता है।यह बात सीडब्ल्यूसी बैंच मजिस्ट्रेट जितेन्द्र गोयल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करनपुरा में बाल अधिकार सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम में कही।बाल कल्याण समिति चेयरमैन गोयल ने बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए नैतिक कर्तव्यों का पालन करने की अपील की और लक्ष्य प्राप्ति तक संघर्ष करने की बात कही। गोयल ने मोबाइल फोन से दूरी बनाने की सलाह दी और गुड टच बैड टच की जानकारी साझा कर शिक्षा के साथ साथ संस्कारी बनने को प्रेरित किया। गोयल ने नेहरूजी के संस्मरण सुनाते हुए नेहरू जी के सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभाने की बात कहते हुए बच्चों की सुरक्षा को लेकर उन्हें हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। उपप्रधान फगोड़िया ने बच्चो के उज्ज्वल भविष्य कामना करते हुए शिक्षा को सबसे महत्वपूर्ण बताया और बच्चों को देश के नव निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में पंचायत समिति उपप्रधान बलवान फगोड़िया,राजकीय विद्यालय परिवार से शिक्षक रविन्द्र कुमार,कुलदीप कुमार,सुरेंद्र कुमार, विमला , पुष्पा ,सोनू,माया ,रेखा आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ