मण्डरायल-महेंद्र पाल।
करौली के मंडरायल क्षेत्र में चल रही खाद बीज की कालाबाजारी को लेकर किसान बहुत त्रस्त है। जिसको लेकर किसानों को खाद उपलब्ध ना होने की वजह से रवि फसल बुवाई के लिए पिछड़ रही है। मामले को लेकर आज किसान एसडीएम कोर्ट पहुंचे और प्रदर्शन कर एसडीएम रमेश कुमार को ज्ञापन दिया। कांग्रेस सेवा दल के नेता केशव सिंह और ब्लॉक अध्यक्ष राज भारद्वाज के नेतृत्व में किसानों ने ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि मंडरायल क्षेत्र के खाद बीज विक्रेताओं द्वारा खाद की कालाबाजारी की जा रही है। जिससे किसान से 200 से लेकर 300 रूपये तक के दाम अधिक ज्यादा वसूले जा रहे हैं। जिसको लेकर किसान परेशान नजर आ रहा है और दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर बना हुआ है। एसडीएम रमेश कुमार ने किसानों की समस्या को जल्द ही समाधान करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान कांग्रेस सेवा दल के नेता केशव सिंह, ओमप्रकाश सिंह, राज भारद्वाज, शशांक शर्मा, राजा मीणा, दिनेश सिंह, भूपेंद्र मीणा, राजू पंडा, सहित कई किसान मौजूद रहे।