श्रीगंगानगर-राकेश मितवा।
श्रीगंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ ने ग्राम पंचायत 6 एलएनपी (कुंडलावाला) में वाटर वर्क्स के विभिन्न यूनिट्स के निर्माण कार्य समारोहपूर्वक शिलान्यास किया। उक्त निर्माण कार्य पर 162.09 लाख रुपए की लागत आएगी। उक्त निर्माण होने के बाद हजारों ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मिल पाएगा। कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक गौड़ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के दृष्टिकोण से यह कार्य बेहद महत्वपूर्ण है। ग्रामीणों को निर्बाध रूप से स्वच्छ पेयजल आपूर्ति मिलती रहे, इसके लिए जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीृकत जल योजना के तहत ग्राम पंचायत 6 एलएनपी में वाटर वर्क्स के विभिन्न यूनिट्स का निर्माण किया जाएगा।
इस कार्य पर 162.09 लाख रुपए की लागत आएगी।विधायक गौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य के सभी जिलों में चहुंमुखी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत हर क्षेत्र में आमजन को अनेकोनेक सौगातें दी जा रही हैं। चाहे शिक्षा की बात हो, स्वास्थ्य की, सड़क, परिवहन, रोजगा, कृषि, हर क्षेत्रा में सरकार द्वारा अभूतपूर्व काम करवाए जा रहे हैं। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिना भेदभाव के विकास करवाया जा रहा है। गंगानगर विधानसभा इसका बेहतरीन उदाहरण है।गौड़ ने बताया कि उनकी विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्रा में जितना विकास हुआ है, उतना पहले कभी नहीं हुआ। अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए गौड़ ने कहा कि मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और एग्रीकल्चर कॉलेज की मांग लंबे समय से की जा रही थी, जिसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने पूरा कर गंगानगरवासियों को राहत दी है। निर्माण कार्य का शिलान्यास करने पर ग्रामीणों द्वारा 51 किलो की फूल माला पहनाकर व साफा पहनाकर जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया। केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने सरकार की अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं का जिक्र किया व कहा कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पूरे प्रदेश में चहुमुखी विकास कार्य करवा रही है। विधायक राजकुमार गौड़ की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि गंगानगर का सौभाग्य है कि उन्हें राजकुमार गौड़ जैसा सरल विधायक मिला है इनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।विधायक गौड़ ने गंगानगर में खूब विकास कार्य करवाए हैं चाहे मेडिकल कॉलेज हो, एग्रीकल्चर कॉलेज हो या नर्सिंग कॉलेज हो किसी भी कार्य में गंगानगर अब पीछे नहीं है। माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री डूंगर राम गेदर ने कहा कि राजस्थान सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं से लाखों आमजन को फायदा मिल रहा है। सरकार ने पुरानी पेंशन योजना लागू करके लाखों कर्मचारियों को फायदा दिया है। विधायक राजकुमार गौड़ ने गंगानगर में अभूतपूर्व विकास कार्य करवाए हैं। जिन्हें सदियों तक याद रखा जायेगा। कार्यक्रम को गंगानगर पंचायत समिति के उपप्रधान बृजमोहन यादव सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। वक्ताओं के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी निर्माण कार्य का शिलान्यास करने पर गौड़ का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री  डूंगर राम गेदर, केश कला बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री महेंद्र गहलोत, पंचायत समिति उप प्रधान  बृजमोहन यादव, ग्राम पंचायत सरपंच विद्या देवी, अमर सिंह यादव, संजय यादव,  कुलदीप सिंह,  सुखप्रीत सिंह सरपंच  हरमीत सिंह,  हंसराज,  राजकुमार,  सुरेंद्र पारीक, भदारराम गेदर, सुरजाराम टाक, रामेश्वर सरस्वा,  भागीरथ नोखववाल, जसकरण सिंह ओलख, बिहारीलाल लिम्बा, राजकुमार गेदर, वीरभान कामरा, ओम प्रकाश मेहता, विक्रम सिंह, पुंजाराम, पवन सारडीवाल, रामजस दादरवाल, हरिराम बावरी, मीत सिंह तेजा, हीरालाल मेठलाल, सुभाष गोयल, रामचंद्र भाटी, बीरबल योगी, कृष्ण सुथार, चुन्नीराम शर्मा, हेतराम पेंसिया, अमर सिंह यादव, बेअंत सिंह, देशराज, राजकुमार, राजेंद्र तरड़, सुरेंद्र तरड़ सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण उपास्थित थे। महिलाओं की भागीदारी भी बड़ी संख्या में रही।