सपोटरा-विनोद कुमार जांगिड़।
पुलिस थाना परिसर में नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षक मुनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में पुलिस मित्र,ग्राम रक्षक एवं सीएलजी सदस्यों की संयुक्त मीटिंग का आयोजन हुआ। जिसमें पुलिस थाना सपोटरा क्षेत्र में बढ़ते अवैध मादक पदार्थ स्मैक की बिक्री पर रोक लगाने का मुद्दा छाया रहा।नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षक मुनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में पुलिस मित्र, पुलिस ग्राम रक्षक, और सीएलजी सदस्यों ने बढ़ते अपराध पर रोक लगाने की मांग करते हुए सपोटरा क्षेत्र में मादक पदार्थ स्मैक बेचने वालों पर शिकंजा कसने की बात कही।मीटिंग में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए सीताराम भूतिया ने सपोटरा बाजार में पुलिस की पैदल गश्त चालू करवाने के मांग की। वही पुलिस थाना सपोटरा में पुलिस स्टाफ की कमी होने पर पर्याप्त जाप्ता लगाने की मांग रखी। मीडिया से बातचीत करते हुए पुलिस उपाधीक्षक मुनेश कुमार मीणा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता अपराध को खत्म करना है हम आमजन को बेहतर पुलिसिंग देकर एक अच्छे समाज का निर्माण करना चाहते हैं इसी उद्देश्य को लेकर हम आमजन का सहयोग लेकर अपराध पर अंकुश लगाने में सफल हो पाएंगे। मीटिंग में पुलिस निरीक्षक राम खिलाड़ी मीणा ने सपोटरा कस्बे के बाजार में जाम की समस्या से निजात के लिए सड़क पर आड़े तिरछे वाहनों को नहीं लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस की ओर से जांच अभियान भी चलाया जाएगा। वही दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान पुलिस निरीक्षक रामखिलाड़ी मीणा, पुलिस उप निरीक्षक भगवत सिंह, कांस्टेबल सोमबीर पुनिया, भरतलाल प्रजापत,सुरेश,रमेश, मुनिराज मीना,राजाराम,कमलेश सोनी,लखन गोरेहार सहित अन्य गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।