जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान में चल रही यूरिया की किल्लत को लेकर खेल मंत्री अशोक चांदना ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र सरकार राजस्थान के किसानों के साथ अन्याय कर रही है। राजस्थान के हिस्से का यूरिया उन राज्यों में भेजा जा रहा है, जहां चुनाव होने जा रहे हैं। जबकि प्रदेश में भाजपा के कुछ नेता केंद्र सरकार की इस नाकामी को छुपाने के लिए बेवजह बयानबाजी कर रहे हैं और लोगों को उकसा रहे हैं। चांदना ने कहा कि राजस्थान सरकार ने 5 लाख मेट्रिक टन से ज्यादा यूरिया की डिमांड केंद्र सरकार से की थी। लेकिन अब तक सिर्फ 1 लाख 21 हजार मीट्रिक टन यूरिया ही राजस्थान को उपलब्ध कराई गई है। चांदना ने कहा केंद्र सरकार इलेक्शन गोइंग स्टेट की तरफ यूरिया डायवर्ट कर रही है। इसके कारण राज्य में किसानों को समय पर यूरिया नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा केंद्र सरकार सिर्फ एक ही सेंटर पर यूरिया का डिस्ट्रीब्यूशन कर रही है, जिसके कारण हजारों लोगों की भीड़ एकत्रित हो रही है और इस भीड़ को भाजपा के स्थानीय नेता उकसाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रेस वार्ता के दौरान खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि यदि यूरिया राजस्थान में समय पर आएगा तभी किसानों को उसका फायदा मिल पाएगा। उनके अनुसार पिछले साल सवा 4 लाख मैट्रिक टन यूरिया राजस्थान में इस्तेमाल हुआ, लेकिन इस बार बारिश ज्यादा होने के कारण मध्यवर्ती फसलों की बुवाई ज्यादा हुई है। लेकिन किसानों को समय पर यूरिया नहीं मिल पा रहा। चांदना ने राजस्थान से जुड़े केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों से भी मांग करते हुए कहा कि वह इस मामले को केंद्र सरकार और केंद्रीय कृषि मंत्री के समक्ष उठाएं। राजस्थान के किसानों को समय पर यूरिया मुहैया कराए। कृषि विभाग के आंकड़ों की मानें तो राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से लगभग 14.50 लाख मैट्रिक टन यूरिया की मांग रखी है। चांदना ने कहा कि यूरिया उपलब्ध करवाने को लेकर कई बार राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र भी लिखे हैं।