हनुमानगढ़ जिले के रावतसर कस्बे मे बनाई जा रही मेगा हाईवे और शहर की स्थाई पानी निकासी की समस्या को लेकर बुधवार को जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अस्पताल के आगे से बनाई जा रही मेगा हाईवे की ऊंचाई अस्पताल परिसर के समानांतर रखने पर सहमति हुई। ताकि वर्षा का पानी अस्पताल परिसर में ना भरे। इसी तरह रावतसर शहर की पानी निकासी की समस्या का स्थाई समाधान के लिए एक जगह बड़ा चेंबर बनाकर सेमनाला के माध्यम से पानी निकासी पर विचार विमर्श किया गया।
सभी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने मौके पर जाकर से सेमनाला व अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। सभी ने उपखंड अधिकारी रवि कुमार को अवगत करवाते हुए मुख्य मांग रखी कि नोहर रोड से रामपुरा रोड तक कच्चे सेमनाला की जगह पक्का नाला बनाया जाए। जिससे तेजी से पानी निकासी हो सके और सफाई करने के दौरान भी पालिका प्रशासन को कोई परेशानी ना हो। वर्तमान में सेमनाला काफी चौड़ाई में फैला हुआ है और आसपास के निवासियों को परेशानियां उठानी पड़ती है। बैठक में उपखंड अधिकारी रवि कुमार ,विधायक धर्मेंद्र मोची,पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया,बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल,नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अधिकारी प्रमोद कुमार स्वामी,कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमार ,रिडकोर के प्रोजेक्ट चेयरमैन ओमवीर सिंह चौधरी व इंजीनियर अमरचंद चौधरी,मेडिकल स्टोर प्रतिनिधि व नागरिक शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ