धौलपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

 बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए करीब दो माह से फरार चल रहे प्री डीएलएड परीक्षा के फर्जी पेपर बेचने का एक आरोपी पकड़ा है। जिससे मामले में पूछताछ की जा रही है। आरोपी हंसा उर्फ हंसराम पुत्र रमेश गुर्जर नादनपुर थाना क्षेत्र के वेरपुरा गांव निवासी है। जो 2 महीने पहले ही आयोजित हुई। प्री डीएलएड परीक्षा में फर्जी पेपर बेचने के मामले में वांछित था।

कोतवाली एसएचओ महेंद्र सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेद्र सिंह के निर्देशन में बाड़ी सीओ मनीष कुमार शर्मा के सुपरविजन में वांछित अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत जरिए मुखबिर सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई है। आरोपी हंसा उर्फ हंसराम गुर्जर पर पुलिस थाने में मामला दर्ज है।

आरोपी की पुलिस को पिछले दो महीने से तलाश थी। जरिए मुखबिर सूचना मिली कि आरोपी बसेड़ी रोड पर देखा गया है। जिस पर एएसआई कम्पोटर सिंह के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल शिवराम, अशोक, रामलखन की टीम बनाकर मौके पर रवाना की गई। जिसमें कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिससे मामले में पूछताछ की जा रही है।