जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बुधवार से मध्यप्रदेश में प्रवेश कर रही है। बुरहानुपर से राहुल की यात्रा महाराष्ट्र का सफर खत्म करके मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी। बुरहानुपर से राहुल गांधी की यात्रा में प्रियंका गांधी के साथ सचिन पायलट भी शामिल ​होंगे। कांग्रेस वॉर रूम में बैठक के बाद सचिन पायलट राहुल की यात्रा में शामिल होने बुरहानपुर जाएंगे।सचिन पायलट राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से प्रदेश की राजनीतिक हालात को लेकर चर्चा करेंगे। प्रियंका गांधी का चार दिन तक यात्रा में रहने का कार्यक्रम है। सचिन पायलट की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से होने वाली मुलाकात को लेकर प्रदेश की राजनीति में फिर से चर्चा  होने लगी है कि आने वाले समय में क्या राजस्थान की राजनीति में बदलाव आएगा। प्रभारी अजय माकन के नहीं आने से उत्पन्न स्थिति के बारे में भी चर्चा होने की संभावना है और यह माना जा रहा है कि 25 सितंबर को बगावत करने वाले तीन नेताओं संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल,  सरकारी मुख्य सचेतक और जलदाय मंत्री डॉ.महेश जोशी और राजस्थान पर्यटक विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है । जिससे कि प्रभारी अजय माकन की नाराजगी दूर की जा सके।