अलवर ब्यूरो रिपोर्ट।
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुन्तला रावत के जन्म दिवस के अवसर पर अलवर जिले के बानसूर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, निःशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर व नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें करीब 695 यूनिट रक्तदान हुआ। रावत ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया को माना जाता है। राज्य सरकार ने निरोगी राजस्थान अभियान के माध्यम से राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को निःशुल्क उपचार प्रदान किया है। रक्तदान सबसे बड़ा दान है जो कि किसी अन्य व्यक्ति के प्राणों की रक्षा करता है।
रावत ने अपने जन्मदिन के अवसर पर मीरा मैरिज गार्डन बानसूर में समर्थकों द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, निःशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर व नेत्र जांच शिविर का शुभारम्भ किया। उन्होंने युवाओं द्वारा बड़ी संख्या में रक्तदान करने पर संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान से न केवल जरूरतमंद के जीवन को बचाया जा सकता है बल्कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति का भी स्वास्थ्य ठीक रहता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान के प्रति भ्रांतियां दूर हुई है और खासकर युवा वर्ग में रक्तदान के प्रति चेतना आई है। जन्मदिन पर रक्तदान को समर्थकों का तोहफा बताते हुए उनका आभार जताया। रावत के जन्मदिन पर बडी संख्या में उनके समर्थक, कार्यकर्ता, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ भेट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ