करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
जिले के चिकित्सा संस्थानों में सोमवार को विश्व मधुमेह दिवस मनाकर स्क्रीनिंग और उपचार गतिविधियों का आयोजन किया गया और स्वस्थ जीवन शैली के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश चंद मीणा ने बताया कि राष्ट्रीय कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग एवं पक्षाघात बचाव एवं नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व मधुमेह दिवस मनाया गया, चिकित्सा संस्थानों पर ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर एवं तीनों कॉमन कैंसर की स्क्रीनिंग कर उचित परामर्श प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि मधुमेह जीवन शैली से जुड़ा एक रोग है, जो अनियमित दिनचर्या के कारण हो सकता है, जिस के बचाव के लिए स्वस्थ जीवन शैली को अपनाकर बचाव संभव है।एनसीडी कार्यक्रम के तहत 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के स्क्रीनिंग और सर्वे विभाग द्वारा संचालित है, एनसीडी कार्यक्रम द्वारा प्रत्येक आयु वर्ग को गैर संचारी रोगों से बचाने के लिए स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित किया जाता है। उन्होंने बताया कि अत्यधिक प्यास या भूख लगना एवं पेशाब आना, अकारण वजन घटना, त्वचा और पेशाब में संक्रमण होना सहित परिवार में किसी भी अन्य को मधुमेह की बीमारी होना मधुमेह को इंगित करता है, ऐसी स्थिति में नजदीकी चिकित्सक से संपर्क कर समय से मधुमेह का पता लगाया जा सकता है।