जैसलमेर - मनीष व्यास
जिला कलक्टर टीना डाबी की अध्यक्षता में सोमवार को  जिले में पेयजल व्यवस्था ,विद्युत तथा स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण सहित मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं के सफल क्रियान्वयनल की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में पेयजल, विद्युत व्यवस्था तथा स्वास्थ्य सेवाओं को ओर अधिक बेहतरीन बनाने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। जिला कलक्टर ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में कहीं से भी अगर खराब नलकूपों और पाईप लाईन से सम्बंधित शिकायतें प्राप्त होती हैं, तो उनका त्वरित निस्तारण कर तत्काल जलापूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे उपभोक्ता जिनकी डिमाण्ड राशि जमा हो गई है, उन्हें समय पर विद्युत कनेक्शन जारी करें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जैसलमेर जिले में संपर्क पोर्टल पर जिन विभाागों के प्रकरण पिछले लम्बे समय से पेंडिंग पड़े हैं, उन्हें तत्काल निस्तारित करें। जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के तहत वंचित रहे लोगों का अधिकाधिक पंजीयन करवाने और आम लोगों को इस योजना से अधिक से अधिक लाभान्वित करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने बैठक में पशुओं में किये जा रहे टीकाकरण के बारे में विस्तार चर्चा की।
बैठक के दौरान उन्होंने नगरपरिषद आयुक्त को शहरी क्षेत्र में सीवरेज कार्य को पूर्ण गंभीरता से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सीवरेज कार्य की वजह से छतिग्रस्त हुई सड़कों को जल्द दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के पेंडिग प्रकरणों को जल्द निस्तारित करने, शहरी मनरेगा में अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीयन करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोपाल स्वर्णकार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद दाताराम ,नगरपरिषद आयुक्त लजपाल सोढा, युआईटी सचिव सुनिता चौधरी ,सहायक निदेशक लोकसेवाएॅं सांवरमल रैगर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल.बुनकर, उपनिदेशक कृषि डॉ. राधेश्याम नारवाल, उपनिदेशक महिला एवं अधिकारिता विभाग अशोक गोयल के साथ ही जलदाय, सावर्जनिक निर्माण विभाग, विद्युत ,कृषि, पशुपालन एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।