हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
अधिवक्ताओ और पुलिस प्रशासन के बीच चल रही तनातनी समाप्त होने का नाम नही ले रही है। अधिवक्ताओं और SP के बीच एक दिन पहले समझौता हुआ तो एक बार फिर अधिवक्ताओं का विरोध देखने को मिला है। बता दे की कुछ दिन पूर्व बार संघ के सदस्य एक अधिवक्ता के घर हुईं चोरी को लेकर SP को ज्ञापन सौंपने गये थे। लेकिन SP अजय सिंह ज्ञापन लेने चेबर से बाहर नही आये। विरोधस्वरूप अधिवक्ताओ ने कार्य का बहिष्कार करते हुए न्यायलय परिसर मे पुलिसकर्मियों का प्रवेश निषेध कर दिया था। विरोध के बाद बार संघ अध्यक्ष कुछ अधिवक्ताओ और SP अजय सिंह के बीच बैठक हुईं और एसपी ने अधिवक्ताओ 5 दिन मे चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया था और अधिवक्ताओ ने कार्य बहिष्कार स्थगित कर दिया था। लेकिन समझोते के अगले ही दिन फिर मामले ने तूल पकड़ लिया,अधिवक्ताओ ने आरोप लगाया की कुछ लोगो द्वारा 26 नवंबर को फैमली कोर्ट व STSC कोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आनन फानन मे SP के साथ समझौता कर लिया गया है। अगर कार्यक्रम मे SP आएंगे तो वे इसका पुरजोर विरोध करेंगे और साथ ही कोर्ट परिसर मे बनी पुलिस चौकी पर कोई पुलिसकर्मी तैनात नही होने का भी अधिवक्ताओ ने विरोध जताया। इस मौके और अधिवक्ता जयपाल झोरड़,मदन पारीक,सुशील बलिहारा,सुरेंद्र शेखावत,सुरेंद्र सहारण,योगेश झोरड,तरसेम सिंह बराड़, हरीश जोशी, हेम सिंह नरूका,विनोद वर्मा,ज्योति वर्मा,मंजू देवी,लक्ष्मी नारायण जांगू आदि माजूद रहे।