चितौड़गढ़ ब्यूरो रिपोर्ट।
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा उपखण्ड के थाना अधिकारियों के साथ क्षेत्र में हो रही वाहन चोरियों पर लगाम लगाने, संदिग्धों की धरपकड़ कर पूछताछ करने, रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने, बिना नम्बर के वाहनों पर नजर रखने व पूर्व चोरियों में लिप्त अपराधियों को पाबंद करने के निर्देश दिए। आंजना ने नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा को नगरपालिका क्षेत्र में सिटी सर्विलेंस सिस्टम के तहत लगने वाले कैमरों का टेंडर अतिशीघ्र लगा कार्य त्वरित गति से निष्पादित करने के निर्देश दिए ताकि इस तरह की घटनाओं को नियंत्रित करने एवं अपराधियों की पहचान करने में पुलिस को मदद मिल सके।
0 टिप्पणियाँ