जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
दिल्ली में सोमवार को सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अरुण गोयल ने चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। अरुण गोयल 1985 बैच के पंजाब कैडर के आईएएस अधिकारी थे। उन्होंने शुक्रवार को ही अपनी सेवानिवृत्ति से 40 दिन पहले इस्तीफा दे दिया था। उन्हें 31 दिसंबर, 2022 को रिटायर होना था। पंजाब व केंद्र सरकार ने एक ही दिन में उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया था। गोयल की नियुक्ति गुजरात में एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में होने वाली वोटिंग से कुछ दिन पहले हुई है। आने वाले महीनों में नागालैंड, मेघालय, त्रिपुरा और कर्नाटक के लिए चुनाव प्रोग्राम तय करते समय पोल पैनल के पास अपनी पूरी ताकत होगी।अरुण गोयल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और  चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय के साथ पोल पैनल में शामिल हो गए हैं। इस साल मई में सीईसी के तौर पर सुशील चंद्र की रिटायरमेंट के बाद इलेक्शन कमिश्नर में एक पद खाली था। गोयल हाल तक भारी उद्योग सेक्रेटरी थे। उन्होंने केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय में भी काम किया है।