चित्तौड़गढ़-गोपाल चतुर्वेदी।
देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को सोमवार को बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर नगर परिषद और शिक्षा विभाग की ओर से गोरा बादल स्टेडियम बाल मेले का आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने किया। गोरा बादल स्टेडियम में आज देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया गया।
शिक्षा विभाग और नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस बाल मेले में सरकारी और निजी विद्यालयों के बालक बालिकाओं की ओर से व्यंजन और खानपान के स्टाल लगाई गई। लंबे समय बाद लगाए गए बाल मेले के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला। वही निजी और सरकारी स्कूली बालक बालिकाओं की ओर से 60 से अधिक अलग-अलग स्टाल लगाई गई। इस मेले में छोटे बच्चों ने मिकी माउस के प्रति भी विशेष आकर्षण देखा गया।बच्चों का उत्साह देखकर सभापति नगर परिषद संदीप शर्मा भी उद्घाटन से लेकर से मेला समापन तक मेला प्रांगण में मौजूद रहे। इस अवसर पर राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के अलावा सभापति संदीप शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कल्पना शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक राजेंद्र कुमार शर्मा सहित कई पार्षद गण और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ