भरतपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
सोनी टीवी के सीरियल 'अहिल्याबाई' का विरोध राजस्थान में शुरू हो गया है। आरोप है कि इस टीवी शो में महाराजा सूरजमल राव को डरपोक और कायर बताया गया है। पिछले तीन दिनों में भरतपुर के अलग-अलग 4 थानों में चार मामले सीरियल के डायरेक्टर जैक्सन सेठी, प्रोड्यूसर और चैनल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। राज्यपाल कलराज मिश्र को भी विभिन्न संगठनों ने ज्ञापन भी सौंपा है। बता दें कि पांच साल पहले पद्मावत मूवी का राजस्थान में जोरदार विरोध हुआ था। ये मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि फिल्म जोधा-अकबर को लेकर गुस्सा फूटा था। आरोप था कि राजस्थान के इतिहास से छेड़छाड़ कर इनके किरदार काे गलत तरीके से पेश किया गया है।
17 नवंबर को सोनी टीवी पर अहिल्याबाई सीरियल में महाराज सूरजमल को कायर दिखाया गया। इस सीरियल में खांडेराव ने महाराजा सूरजमल के बारे में कहा है- सूरजमल ने घटिया हरकत की है। इसके लिए हम माफ नहीं कर सकते। सूरजमल ने जो दगाबाजी की है, उसका जवाब ताकत से देंगे। वैसे भी दुश्मन की आंख में आंख डालकर युद्ध के मैदान में सामना करने का मजा ही कुछ और है।
अहिल्याबाई सीरियल में महाराजा सूरजमल को खांडेराव बुजदिल और दगाबाज बता रहे हैं। खांडेराव कुम्हेर किले को भेदना चाहते थे। जब उन्होंने 1754 में कुम्हेर किले पर आक्रमण किया तो उन्हें वहां से पराजय हाथ लगी और उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी।
सीरियल में एक विवादित डायलाॅग के बाद भरतपुर के चार थानों में अलग-अलग मामले दर्ज हुए हैं। इनमें रूपवास, डीग, कुम्हेर और मथुरा गेट थाने शामिल हैं। डायरेक्टर, प्रोड्यूसर समेत चैनल पर मामला दर्ज करवाया गया है।
26 नवंबर को रूपवास थाना इलाके के मोलोनी के रहने वाले अजीत सिंह ने रूपवास पुलिस में शिकायत देते हुए बताया कि सोनी टीवी पर आने वाले अहिल्याबाई सीरियल के निर्देशक, निर्माता और कलाकारों द्बारा आमजन की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है। महाराजा सूरजमल को गलत तरीके से पेश किया गया। इससे महाराजा सूरजमल की छवि धूमिल हुई है। आमजन की भावनाओं को ठेस पहुंची, इसलिए सीरियल के निर्माता-निर्देशक के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए। इस शिकायत के बाद रूपवास थाने में डायरेक्टर जैक्सन सेठी समेत प्रोड्यूसर और चैनल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
0 टिप्पणियाँ