जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

इंदौर में मीडिया से मुखातिब राहुल गाँधी ने राजस्थान की राजनितिक स्थिति पर बड़ा साधा हुआ रुख अपनाया। जब उनसे सीएम गहलोत द्वारा पायलट को गद्दार कहे जाने पर टिप्पणी मांगी गई तो राहुल ने कहा कि वे इस बात में नहीं पड़ना चाहेंगे कि किसने क्या कहा लेकिन गहलोत और पायलट दोनों पार्टी के 'एसेट' हैं।  उन्होने जोर देकर कहा कि वे गारंटी दे सकते हैं कि इस परस्पर विवाद का राजस्थान से होकर गुजरने वेळी भारत जोड़ो यात्रा पर कोई असर नहीं होगा।  उल्लेखनीय है भारत जोड़ो यात्रा 2 दिसंबर को झालावाड़ से राजस्थान में प्रवेश करेगी जिसकी तौय्यारियाँ जोरों पर की जा रही है।