हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
हनुमानगढ़ के अजय धारणिया का राजस्थान अण्डर 25 टीम में चयन हुआ है। ज़िला क्रिकेट संघ के सचिव मनीष धारणिया ने बताया कि अजय का चयन कॉल्विन शील्ड व चैलेंजर ट्रॉफ़ी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। राजस्थान की टीम बीस नवम्बर से राजकोट में अपना अभियान शुरू करेगी। अजय के चयन पर संघ के अध्यक्ष संजीव बैनीवाल, कोषाध्यक्ष राजीव गोदारा, कोच बलविंदर खोसा , सुनील गोदारा, संघ के समस्त पदाधिकारियों और खिलाड़ियों ने ख़ुशी ज़ाहिर की।ज्ञातव्य है कि कूच बिहार ट्रॉफी अण्डर 19 में भी हनुमानगढ़ के कृष्ण कुमार राजस्थान की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। ज़िला क्रिकेट संघ ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।