हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
हनुमानगढ़ जिले के 14 एसएसडब्लू स्थित माता किताब कौर महाविद्यालय में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ हनुमानगढ़ टाउन के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह बाल कल्याण न्यायपीठ के बेंच मजिस्ट्रेट जितेंद्र गोयल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ कार्यक्रम आरम्भ हुआ। मुख्य अतिथि जितेन्द्र गोयल ने कहा कि मौजूदा समय में हम बच्चों को स्काउटिंग से जोड़कर ना सिर्फ उनका बहुमुखी विकास कर सकते हैं बल्कि राष्ट्र के लिए सुयोग्य नागरिक भी तैयार कर सकते हैं।
स्काउट गाइड ऐसे प्रकल्प है जिनमें सेवा, समर्पण, त्याग, वीरता जैसे अनेकों गुण समाहित है तथा इनसे जुड़कर ही व्यक्तित्व का पूर्ण विकास हो सकता है। इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को चाहिए कि वह ऐसी गतिविधियों में शामिल होकर भारत के नव निर्माण में अपना योगदान प्रदान करें। गोल्ड में उपस्थित स्काउट्स को चाइल्ड हेल्पलाइन व बच्चों से संबंधित विधिक अधिकारों की विस्तार से जानकारी दी। समारोह में विभिन्न धर्मों से संबंधित भजन गायन वादन प्रस्तुत किया गया तथा मुख्य अतिथि गोयल ने ध्वज को सलामी देकर उतारा एवं शिविर के समापन की घोषणा की। कार्यक्रम में संघ उप प्रधान शकुंतला लांबा, उप प्रधान विमला शर्मा, वरिष्ठ गाइडर शकुंतला रानी, ग्रुप लीडर क्रांति सिंह, महाविद्यालय के निदेशक भूपेंद्र लांबा प्रशिक्षण दल के अमीलाल, सुरजीत सिंह, प्रदीप शर्मा, बलकरण सिंह, केवल कृष्ण, लालचंद डागला,पृथ्वी सिंह, भूपेंद्र कौशिक रतना चौधरी, अनुराधा भटेजा,नीरू नागपाल, अनीता मिड्डा ने स्काउटस गाइडस के साथ विभिन्न धर्मों की प्रार्थनाएं एवं भजनों का गायन किया। शिविर संचालक अमीलाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।