जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
नेट थिएट कार्यक्रमों की श्रंखला में उभरते युवा गायक कलाकार पुनीत गुप्ता और अनामिका मौर्य ने अपने सुरों के जादू से ऐसा मनमोहा की लोग प्रभु भक्ति में लीन हो गए। नेट थिएट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि कलाकार पुनीत गुप्ता ने जब अपनी मधुर वाणी से भज मन राम चरण सुखदाई गाया तो लोग भक्ति में लीन हो गए। इसके बाद उन्होंने कौन श्याम खोजें तू ए बावरिया सुनाया और फिर जरा हल्के गाड़ी हांको मेरे राम गाड़ी वाले और मेरी आपकी कृपा से सब काम हो रहा है सुनाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। इनके साथ कलाकार अनामिका मौर्य ने पायोजी मैंने राम रतन धन पायो और ओ पालनहारे निर्गुण और न्यारे सुनाकर सभी श्रोताओं को कृष्ण भक्ति में लीन कर दिया। इनके साथ तबले पर नरेंद्र सिंह, की बोर्ड पर मृगेंद्र शरण एवं गिटार पर अर्जुन सैनी ने असरदार संगतकर माहौल को भक्तिमय कर दिया। कार्यक्रम का संचालन आर डी अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम संयोजक नवल डांगी , प्रकाश संचालन मनोज स्वामी, कैमरा अनिल मारवाड़ी और तपेश शर्मा एवं मंच सज्जा जितेश शर्मा, अंकित शर्मा नोनू एवं जीवितेश शर्मा की रही।