सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिला प्रभारी सचिव डॉ. समित शर्मा आज सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे इस दौरान उन्होंने जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला के साथ राजकीय सामान्य चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
प्रभारी सचिव ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, शुद्ध के लिए युद्ध, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, निरोगी राजस्थान अभियान, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर चिकित्सालय में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से प्रदान कर लाभांवित करने के निर्देश। जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. बी.एल. मीना को दिए है। उन्होंने चिकित्सालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था माकूल बनाए रखने के निर्देश चिकित्सालय के पीएमओ को दिए। डॉ. शर्मा ने चिकित्सालय के शौचालयों में साफ-सफाई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। प्रभारी सचिव ने सामान्य चिकित्सालय के ब्लड बैंक, जांच लैब, भारतीय जन औषधीय केन्द्र, दवाई वितरण केन्द्र, आईसीयू वार्ड, प्रसव कक्ष का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने भारतीय जन औषधीय केन्द्र में मरीजों को कम दर पर मिलने वाली दवाइयों की जांच भी की। इसके साथ ही चिकित्सालय परिसर में होने वाली जांचों की व्यवस्थाओं को देखा और मरीजों के परिजनों से चिकित्सालय में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में संवाद भी किया। प्रभारी सचिव ने चिकित्सालय परिसर में संचालित इन्दिरा रसोई का भी निरीक्षण कर इन्दिरा रसोई में बनाए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने चिकित्सालय परिसर में संचालित इन्दिरा रसोई में भोजन कर रही वृद्धा से भोजन की गुणवत्ता के बारे में सवाल जवाब किए जिस पर वृद्ध महिला द्वारा इन्दिरा रसोई के भोजन को सहीं बताया गया। इसके साथ ही डॉ. शर्मा ने महिला से रात्रि विश्राम के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने चिकित्साल के बरामदे में सोने की बात कहीं।