जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान मे अशोक गहलोत सरकार के मंत्रियों की ओर से ब्यूरोक्रेसी पर मनमानी के आरोप लगाए गए हैं। मंत्री ही नहीं कुछ विधायक भी ब्यूरोक्रेसी पर मनमानी करने के आरोप लगा रहे हैं। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी अधिकारियों की एसीआर भरने की मांग उठाई थी, जिसके बाद मामला बिगड़ गया था। ब्यूरोक्रेसी पर उठाए जा रहे सवालों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी बयान जारी किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ब्यूरोक्रेसी का बचाव करते हुए कहा है कि ब्यूरोक्रेसी इस तरह की कोई मनमानी नहीं करती है और न ही किसी तरह की कोई मनमानी कर सकती है। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि यदि ब्यूरोक्रेसी इसी तरह की मनमानी करेगी तो उन पर एक्शन लिया जाएगा। आपको बता दें, कि कुछ समय पहले प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने भी ट्वीट के माध्यम से ब्यूरोक्रेसी पर सवाल उठाए थे और इस्तीफे देने तक की पेशकश कर दी थी। हाल ही में मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, विश्वेंद्र सिंह, उदयलाल आंजना, प्रमोद जैन भाया और मंत्री भजन लाल जाटव ने भी ब्यूरोक्रेसी पर सवाल उठाए थे। हालांकि इन सभी मामलों पर पहली बार सीएम अशोक गहलोत ने कोई बयान जारी किया है।
0 टिप्पणियाँ