जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
विधिक सेवा दिवस के अवसर पर बुधवार, 9 नवंबर को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भगवत सिंह मेहता ऑडिटोरियम एचसीएम रिपा में प्रातः 8:30 बजे 'freedom from untouchability and prevention of atrocities Qua SC/ST community' and 'legal assistance to child victims of offence under the pocso act, 2012' अभियानों का शुभारंभ होगा।राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक पंकज मित्तल तथा राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायधिपति एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष एम.एम. श्रीवास्तव के द्वारा अभियानों का शुभारंभ किया जाएगा।