बूंदी ब्यूरो रिपोर्ट।
बूंदी जिले में लगातार हो रही लूट और चोरियों की वारदातों से नाराज केशोरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल रविवार को पानी की टंकी पर चढ़ गईं। विधायक की मांग है कि जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी और एसपी जय यादव मौके पर पहुंचें और चोरियों के खुलासे को लेकर उचित आश्वासन दें। एमएलए चंद्रकांता मेघवाल का कहना है कि बूंदी जिले के कापरेन में बीते दिनों 25 लाख रुपए की चोरी हो गई। एक माह पहले नैनवा इलाके में एक बुजुर्ग महिला के पैर काटकर चांदी के कड़े ले गए। साथ ही कई लूट की वारदातें हुई हैं। विधायक का आरोप है कि इन वारदातों का खुलासा करने में बूंदी पुलिस नाकामयाब रही है। उन्होंने कहा कि लगातर पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इसी बात को लेकर नाराजगी है। विधायक ने कहा कि अपराधियों के कारण बूंदी जिले की आमजनता त्रस्त है। हमें लगता है कि पुलिस नाम की कोई व्यवस्था ही नहीं है। पुलिस अधिकारी भी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। उनके साथ बूंदी भाजपा जिला अध्यक्ष छीतरलाल मीणा सहित एक दर्जन पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी हैं। स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारी उन्हें टंकी से नीचे उतारने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वे नाकामयाब रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ता बूंदी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ