सिरोही-गणपत सिंह मांडोली।
सिरोही जिले के आदिवासी अंचल में स्थित रणोरा गांव की सरकारी स्कूल में लगा शिक्षक वरिष्ठ शिक्षाकर्मी लालाराम शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचा। शराब के नशे में धुत्त शिक्षक ने स्कूल पहुंचकर ऐसी ऐसी हरकतें की, कि देखने वाला हर कोई व्यक्ति शर्म से पानी पानी हो जाए। शराबी शिक्षक स्कूली छात्राओं और अन्य शिक्षकों को सामने पेंट की जीप खोलकर अश्लील हरकतें करने लगा। जिसे देखकर अन्य शिक्षकों ने शराबी शिक्षक को खूब डांट फटकार भी लगाई। स्कूली छात्राओं के समक्ष जब ये शराबी शिक्षक अश्लील हरकतें कर रहा था, तभी स्थानीय सरपंच सोमाराम भी स्कूल में ही मौजूद थे। सरपंच ने इस पूरे प्रकरण का वीडिओ बनाकर जिला शिक्षा अधिकारी को भेजकर इस शराबी शिक्षक की शिकायत की। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी भंवरसिंह ने आबूरोड़ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को फोन करके पूरे प्रकरण की जांच के निर्देश दिए।कार्यवाहक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अखिल चतुर्वेदी ने पाबा स्कूल P.E.O भगवानसिंह को मौक़े पर भेजकर तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। स्कूली छात्राओं ने P.E.O के सामने स्पष्ट शब्दों में कहा कि "उक्त शिक्षक रोजाना शराब पीकर स्कूल आता हैं और ऐसी ही हरकतें करता हैं, इसे तुरंत यहां से हटाया जाए, वरना छात्राओं को स्कूल आना बंद करना पड़ेगा। P.E.O भगवान सिंह ने छात्राओं की मांग पर शिक्षक लालाराम को हटाने के लिए उच्चधिकारीयों को अवगत करवाया। जिस पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शराबी शिक्षक को एपीओ कर दिया हैं।