जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
प्रियंका गांधी के करीबी कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रदेश में शीघ्र सीएम बदलने का दावा किया है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान शीघ्र फैसला करने वाला है। फैसला लिखा जा चुका है, सिर्फ सुनाना बाकी है। यह फैसला प्रदेश की जनता की भावनाओं के हिसाब से होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर  विधायक हाईकमान के फैसले के साथ खड़ा है।शनिवार को जयपुर में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी से मिलने आए आचार्य प्रमोद कृष्णम पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं तो डॉ. जोशी के यहां गुड़ की चाय पीने आया हूं और अनौपचारिक कुछ बातें हुई है। उन्होंने कहा कि यहां जो कुछ हुआ वह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में हुआ। जब वे और प्रभारी अजय माकन यहां पर्यवेक्षक आए थे। यहां पर जो कुछ हुआ। उसमें किसी को कुछ कहने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस नेतृत्व को सब कुछ पता है। कांग्रेस नेतृत्व जो भी फैसला लेगा वह सब परिस्थितियों को ध्यान में रखकर लेगा। सीएम गहलोत समर्थक विधायकों के इस्तीफे पर कहा कि  किस विधायक ने इस्तीफा दिया है। यह तो विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी ही बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी मानते हैं कि कांग्रेस लीडरशिप का फैसला पार्टी का हर विधायक मानेगा।राजनीतिक विवाद के जिम्मेदार तीन नेताओं को नोटिस के बाद अब कार्रवाई के सवाल पर कहा कि जिन्हें कार्रवाई करनी है वे जाने। इतना तय है कि प्रदेश को बहुत जल्द अच्छा सवेरा देखने को मिलेगा। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा के अच्छे परिणाम आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का फैसला होगा, वह राजस्थान की जनता की भावनाओं का सम्मान करने वाला होगा।