हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
सिंचाई विभाग ठेकेदार के 19 सालों से बकाया बिल के मामले में वाणिज्यिक कोर्ट बीकानेर द्वारा नियुक्त कमिश्नर ने हनुमानगढ़ जिले के रावतसर के जल संसाधन विभाग के एक्सईएन कार्यालय को सीज किया और इसी मामले में पार्टी होने के कारण हनुमानगढ़ के जिला कलक्ट्रेट कार्यालय को सीज करने भी कमिश्नर पहुंचे। इस दौरान कमिश्नर ने आरोप लगाया कि उन्होंने जब जिला कलक्टर रुक्मणि रियार को मामले की जानकारी दी तो कलक्टर ने सहयोग नहीं किया और उन्हें चेंबर से बाहर निकाल दिया। 
कोर्ट द्वारा नियुक्त कमिश्नर गिरिराज व्यास ने कहा कि वे इसकी रिपोर्ट कोर्ट को देंगे। क्योंकि जिला कलक्टर ने कोर्ट की अवमानना की है। उन्होंने बताया कि ठेकेदार रामेश्वर लाल मानाराम ने 2003 में साहवा लिफ्ट में कार्य किया था और उसका बिल करीब 25 लाख रुपए बकाया है जो अब ब्याज सहित करीब 70 लाख रुपए बन चुका है और इस रकम के भुगतान के लिए बीकानेर की वाणिज्य कोर्ट ने एक्सईएन रावतसर और जिला कलक्टर कार्यालय हनुमानगढ़ को सीज करने के आदेश दिए थे। मगर जिला कलक्टर ने कोई सहयोग नहीं किया।