धौलपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
धौलपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में 30 साल की विवाहिता के साथ गांव के ही 3 युवकों ने कट्टे के बल पर सामूहिक दुष्कर्म किया।आरोपियों में एक पूर्व में भी विवाहिता से छेड़छाड़ कर चुका है। मामले का विवाहिता पर राजीनामा करने का दबाव भी बनाया जा रहा था।विवाहिता ने तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ महिला पुलिस थाने में सामूहिक दुष्कर्म का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है। पीड़ित महिला की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में बताया गया है कि 2021 में गांव के युवक ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था जिसका मामला पीड़िता ने थाने में भी दर्ज कराया था। आरोप है कि थाने में मामला दर्ज होने के बाद आरोपी विवाहिता पर राजीनामा का दबाव बना रहा था। पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि रविवार रात 9 बजे वह खेतों से काम कर घर आ गई थी। विवाहिता का पति पीछे रास्ते में रह गया था। इस दौरान आरोपी अपने दो साथियों के साथ उसके घर में घुस आया। घर पर पति के न होने पर तीनों आरोपियों ने अवैध कट्टे के बल पर विवाहिता से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। थाने में दर्ज मामले में पीड़िता ने बताया कि गैंगरेप करने के बाद आरोपी उसे फिर से आने की धमकी देने लगे। इसी दौरान उसका पति घर पहुंच गया। पति के विरोध करने पर आरोपियों ने उसे बेरहमी से पीट दिया। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का नामजद मामला दर्ज कराया गया है। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया। घटना को लेकर महिला थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। महिला की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ