जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया वीसी के माध्यम से प्रदेश भर में चल रहे सड़कों के पेच मरम्मत अभियान की समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए। गालरिया ने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुसार प्रदेश में 15 नवम्बर, 2022 तक समस्त पेच कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में एसडीआरएफ से विलम्ब से स्वीकृतियाँ प्राप्त हुई हैं, उन जिलों के पेच कार्य को 25 नवम्बर 2022 तक पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि पेच मरम्मत अभियान में पिछड़ रहे जिलों जैसे कोटा, उदयपुर, प्रतापगढ़, सिरोही, जोधपुर के पेच मरम्मत कार्यों की प्रगति बढ़ाने के लिए संबंधित अधीक्षण अभियंता एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया  है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन पेच मरम्मत के लक्ष्य निर्धारित करते हुए समस्त पेच कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने की कार्य योजना निर्धारित की गई। गालरिया ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों व उनसे संबंधित अस्पतालों तथा जिला अस्पतालों में मरम्मत से सम्बन्धित कार्यों के तकमीने शीघ्र तैयार कर 10 नवम्बर तक मुख्य अभियंता (भवन) को प्रस्तुत करने के लिए भी निर्देशित किया गया। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि मरम्मत सम्बधी प्रस्ताव दो चरणों के लिए तैयार किये जाएं, जिसमें प्रथम चरण में अतिआवश्यक मरम्मत कार्य शामिल किये जावें तथा शेष कार्य द्वितीय चरण में शामिल किये जाए।