जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजधानी जयपुर के बैनाड़ मोड़ के श्याम नगर प्रॉपर्टी कारोबारी विजेंद्र सिंह गुलाब पर तीन कारों में आए बदमाशों ने अचानक हमला बोल दिया। लाठी-डंडों से इतना मारा कि वह बुरी तरह घायल हो गया। उपचार के लिए उसे निजी अस्पताल मरुधरा में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान गुरुवार को प्रॉपर्टी के कारोबारी ने दम तोड़ दिया। दरअसल करधनी इलाके के रहने वाले प्रॉपर्टी कारोबारी विजेंद्र सिंह गुलाब अपनी स्कॉर्पियो से घर की तरफ जा रहे थे। अचानक एक बोलेरो कैंपर कॉल एक अन्य कार उनकी गाड़ी के सामने आकर रुकी। विजेंद्र ने जैसे ही गाड़ी पीछे की तरफ ली, हथियारबंद बदमाशों ने गाड़ी को टक्कर मारते हुए एक मकान की सीढ़ियों पर चढ़ा दी। उसके बाद कांच तोड़कर विजेंद्र पर हमला किया। हमले के बाद विजेंद्र सिंह को स्थानीय लोग मरुधरा अस्पताल लेकर पहुंचे थे। घटना की जानकारी मिलने पर एसीपी करधनी प्रमोद स्वामी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने विजेंद्र से मुलाकात की। डॉक्टरों के अनुसार अभी घायल किसी भी प्रकार का मूवमेंट नहीं कर रहा है। उसके पैरों में मल्टीपल फैक्चर हैं। वहीं, सिर पर भी कई जगहों पर चोटें आई हैं। एसीपी प्रमोद स्वामी ने बताया कि विजेंद्र सिंह का प्रॉपर्टी को लेकर कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा है। यह विवाद पुराना है। इसी वजह से हमला भी हुआ है। उन्होंने बताया कि विजेंद्र पर नागौर के परबतसर निवासी जितेन्द्र सिंह, झोटवाड़ा निवासी सागर सिंह, भगवान सिंह ततारपुर और अजय सिंगोद सहित आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने हमला किया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए करधनी और झोटवाड़ा दोनों थाने की विशेष टीमें गिरफ्तारी के प्रयास कर रही हैं और हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ