सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिला प्रभारी सचिव समित शर्मा गुरूवार को जिले के चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र के दौरे पर रहे । इस दौरान उन्होंने चौथ का बरवाड़ा पंचायत समिति में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली । साथ ही जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित जिले के सभी ब्लॉक अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मीटिंग की । बैठक के दौरान जिला प्रभारी सचिव ने विकास अधिकारी को गलत तरीके से सामाजिक सुरक्षा पेंशन लेने वाले लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए । इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए । जिला प्रभारी सचिव समित शर्मा ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण भी किया । निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अव्यवस्था को लेकर प्रभारी सचिव ने प्रधानाचार्य एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को चार्जशीट देने के निर्देश दिए। इसी दौरान प्रभारी सचिव ने राजकीय चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया एवं ब्लॉक स्तरीय लाइब्रेरी का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलने पर एसडीम उपेंद्र शर्मा की सराहना की।
0 टिप्पणियाँ