जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
प्रियदर्शनी सोलर मिशन एंड वाटर सेविंग संस्था की ओर से विद्याधर नगर में बुधवार 23 नवंबर को ' विमेंस रन फॉर नेशन ' के तीसरे एडिशन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कानोरिया कॉलेज, भवानी निकेतन महिला महाविद्यालय, सेंट्रल अकैडमी, भवानी निकेतन लॉ कॉलेज,केपीएस उड़ान की छात्राओं सहित विद्याधर नगर की करीब 1000 महिला शक्ति ने हिस्सा लिया। हर वर्ष आयोजित की जाने वाली इस मिनी महिला मैराथन को लेकर संस्था की अध्यक्ष शशि गुप्ता ने बताया कि हमारी संस्था महिला सशक्तिकरण को लेकर बहुत कार्यक्रम आयोजित करती है और हर साल हम इसी क्रम में विमेंस रन फॉर नेशन ' का आयोजन करते है और साल दर साल इस आयोजन में महिलाओं की भागीदारी कार्यक्रम को सफल बना रही है। 
इस बार विमेंस रन फॉर नेशन को जयपुर नगर निगम ग्रेटर के डिप्टी डायरेक्टर प्रवीण कुमार मील, प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रशांत सहदेव शर्मा, कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल सहित अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रन में इस बार रोटरी क्लब रॉयल जयपुर सेंट्रल के प्रेसिडेंट अरुण बगड़िया सहित रोटेरियन विजय कुमार राजोरिया,राजेश विजय, रोहताश यादव, अजय आहूजा,मोहन बगड़िया की ओर से प्रथम द्वितीय और तीसरे स्थान पर आने वाली विजेता छात्राओं को नगद पुरस्कार के रुप में चेक वितरित किए गए। इस बार विमेंस ऑफ नेशन में पहले स्थान पर केपीएस उड़ान की खुशी मीणा,दूसरे स्थान पर कानोड़िया कॉलेज की चंचल प्रजापत तथा तीसरे स्थान पर भवानी निकेतन की किरण कुमारी मीणा रही।आयोजन में पार्षद मनोज मुद्गल, राजेश गुर्जर,प्रदीप तिवारी, पंचायत समिति सदस्य भंवर सारण, अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, महासचिव मक्खन कांडा, महिला अध्यक्ष सुमन गर्ग, मॉर्निंग वॉकर ग्रुप के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल मौजूद रहे।