करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
करौली जिले के श्री महावीरजी में गुरूवार से आयोजित होने वाले महामस्तकाभिषेक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शिरकत, सीएम गहलोत के दौरे को लेकर अधिकृत कार्यक्रम भी जारी हो चुका है। सीएम गहलोत के दौरे को देखते हुए बुधवार को जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक नारायण टोंगस ने श्री महावीरजी में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मंदिर टेस्ट पदाधिकारियों एव अन्य जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत श्री महावीरजी में महामस्तकाभिषेक कार्यक्रम में आयेंगे।
मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के साथ तैयारियों का जायजा लिया गया है और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं उन्होंने बताया कि मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर से हेलीकॉप्टर के द्वारा 9:00 बजे प्रस्थान करेंगे और 9:30 बजे श्री महावीर जी पहुंचेंगे। इसके बाद श्री महावीरजी में पंचकल्याणक एवं महामस्तकाभिषेक महोत्सव के शुभारंभ समारोह में शिरकत करेंगे। डेढ़ घंटे के कार्यक्रम के दौरान सीएम गहलोत विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे इसके बाद 11:00 बजे श्री महावीर जी से सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी के के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। वहा पर जिला अस्पताल का भूमि पूजन एवं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।आपको बता दें, कि इस कार्यक्रम में 24 से 28 नवंबर तक पंचकल्याणक एवं 27 नवंबर से 4 दिसंबर तक मस्तकाभिषेक का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री, लोकसभा स्पीकर सहित अन्य नेताओं के आने की भी उम्मीद है। इसे लेकर 2 हेलीपैड भी बनाएं गये है।