जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
सीएम अशोक गहलोत आज से गुजरात के दौरे पर है। वे वहां दो दिन तक चुनावी सभाएं करेंगे। इन चुनाव सभाओं में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी साथ होंगे। 22 नवंबर से गहलोत राजस्थान के चार जिलों के दौरे पर रहेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। गहलोत कल रात 7 बजे गुजरात के पहुंच गए थे। गहलोत रविवार को दोपहर 2 बजे सूरत में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद 21 नवंबर को सीएम गहलोत राहुल गांधी के साथ भी सूरत में चुनावी जनसभा कर बीजेपी पर हमले बोलेंगे। वे इसी दिन शाम 5 बजे राजकोट में भी राहुल गांधी के साथ चुनावी जनसभा लेंगे। सीएम गहलोत इसके बाद 22 नवंबर को 4 जिलों के दौरे पर जाएंगे। वे उदयपुर, चित्तौड़, पाली, जोधपुर जिले का दौरा करेंगे। गहलोत 21 नवंबर को रात 9 बजे गुजरात से उदयपुर पहुंचेंगे।इसके बाद 22 नवंबर को सुबह 11 बजे चित्तौड़गढ़ जाएंगे। वे चित्तौड़गढ़ में इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 1:30 बजे पाली में 19 नए नर्सिंग कॉलेजों का शिलान्यास करेंगे।गहलोत दोपहर 3:15 बजे पाली के रोहट में 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी आयोजन स्थल का अवलोकन कर शाम 4 बजे रोहट से जोधपुर पहुंच जाएंगे। गहलोत जोधपुर में स्थानीय नेताओं से मुलाकात करेंगे और फिर शाम 6 बजे जोधपुर से जयपुर आएंगे। गहलोत गुजरात में कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक है। पिछले विधानसभा चुनाव में गहलोत ही गुजरात के प्रभारी थे और कांग्रेस ने वहां पर अच्छा प्रदर्शन किया था और वे सत्ता में आते आते रह गए थे। इसलिए गहलोत को इस बार भी वरिष्ठ पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।
0 टिप्पणियाँ