जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव ने विभाग की बजट घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये सम्बन्धित शाखाओं के अधिकारियों से कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होनें अधिकारियों को निर्देश दिया कि बजट एवं जन घोषणाओं को नियत समय में पूरा करना सुनिश्चित करें और फील्ड में जाकर स्वयं कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता की मॉनिटरिंग करें। जाटव ने कहा कि प्रदेश में सड़क, पुल, आरओबी आदि के निर्माण कार्य अच्छी गुणवत्ता के हों, इसके लिए अधिकारी  नियमित क्वालिटी चैक करें। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं में सम्मिलित सड़कों की स्वीकृति व निविदा प्राप्त कर कार्य आरंभ करने की समय सीमा तय करें। 
इसके अतिरिक्त यदि किसी निर्माण कार्य के लिए वन विभाग से एनओसी लम्बित है, तो उसका शीघ्र निराकरण कर कार्य शुरू करें। उन्होंने सड़कों के पैच वर्क के कार्य भी प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने कहा कि वर्ष 2022-2023 की बजट घोषणाओं के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यों के साथ-साथ मिसिग लिंक और नॉन पैचेबल सड़कों के काम भी समय पर पूरे होना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभाग में चल रहे विभिन्न कार्यां को निर्धारित समय एवं गुणवत्ता के साथ सम्पादित करने पर जोर दिया।.बैठक में सचिव  चिन्न हरी मीणा, मुख्य अभिंयता एवं अतिरिक्त सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग संजीव माथुर, मुख्य अभियंता (एनएच) डीआर मेघवाल सहित अन्य उच्च अधिकारी भी उपस्थित रहे।