जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
सचिन पायलट ने कहा कि पार्टी के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा के साथ सभी मुद्दों को लेकर विस्तार से बातचीत हुई है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और यहां पर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को ऐतिहासिक सफलता मिलेगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा भारत जोड़ो यात्रा को की तैयारियों को लेकर राज्य समन्वय समिति की बैठक के बाद सचिन पायलट ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यात्रा में राहुल गांधी और पार्टी को आगे रखकर हम सभी एकता का परिचय देंगे और झालावाड़ कोटा सहित सभी 7 जिलों में राहुल गांधी की यात्रा को कांग्रेस जन के साथ आम लोगों का भी समर्थन मिलेगा यात्रा कामयाब होगी और पूरे देश में इस बात की चर्चा रहेगी कि अब तक की यात्रा में जो सफलता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मिली है वह राजस्थान में सभी रिकॉर्ड टूटेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम सभी नेताओं का दायित्व बनता है कि राहुल गांधी की यात्रा का जो संदेश देश में जा रहा है उसे राजस्थान से अधिक प्रभावी ढंग से जाए और यात्रा ऐतिहासिक और भव्य बने इसके लिए पार्टी का हर कार्यकर्ता एकता के साथ काम करेगा।
0 टिप्पणियाँ