हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
27वीं जिला स्तरीय छात्र छात्रा 17 व 19 वर्ष वर्ग की तैराकी प्रतियोगिता दिनांक 6 नंवबर से एसकेएम पब्लिक स्कूल संगरिया ग्रामोत्थान में आयोजित हुई। जिससे 19 वर्ष छात्रा वर्ग में एक टीम, छात्र वर्ग में 4 टीम , 17 वर्ष छात्र में 5 टीमों , छात्रा वर्ग में 3 टीमों ने भाग लिया , इस प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ। इस तैराकी प्रतियोगिता में राजकीय, सीनियर सेकेंडरी स्कूल कीकर वाली एस आर एम इंटरनेशनल स्कूल हनुमानगढ़, मदान इंटरनेशनल स्कूल हनुमानगढ़, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरिपुरा, ओएसिस सैनिक स्कूल 18 एसपीडी,राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल संगरिया, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल दोलतावाली, अपाला स्कूल आफ एजुकेशन, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल टिब्बी की टीमों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता के 17 वर्ष छात्र की 50 मीटर फ्री स्टाइल ,100 मीटर, फ्री स्टाइल, 50 मीटर बैक स्ट्रोक तीनों इवेंट्स में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र हरमन अर्शदीप बिश्नोई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में ओएसिस सैनिक स्कूल 18 एसपीडी के छात्र श्रेयांश तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में 17 वर्ष वर्ग में हरमन अर्शदीप कनिष्क जैन श्रेयांश तिवारी का चयन शाहपुरा भीलवाड़ा में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। इस प्रतियोगिता के 19 वर्षीय छात्र वर्ग में 50 मीटर फ्रीस्टाइल में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल किकरवाली के रमजान और 100 मीटर फ्रीस्टाइल में एसआरएम इंटरनेशनल स्कूल हनुमानगढ़ के देवांग स्थान प्राप्त किया। छात्र देवांग एसआरएन इंटरनेशनल स्कूल हनुमानगढ़ के देवांग और गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल किकरवाली के रमजान का चयन भी राज्य स्तर पर हुआ। इस प्रतियोगिता के 17 वर्षीय छात्रा वर्ग में 50 मीटर , 100 मीटर फ्रीस्टाइल में मीनाक्षी अपाला स्कूल ऑफ एजुकेशन नोहर का  प्रथम स्थान रही , मीनाक्षी का चयन राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए हुआ। इस जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर एसकेएम पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल एसके मुरारी ने विजेताओं को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता के प्रभारी लक्ष्मण मीणा कीकरवाली, वेद प्रकाश भाखरावाली,चरणजीत सिंह खारा खेड़ा, रीटा बेनीवाल, नीरज बाला हरिपुरा, ललिता, ढोलनगर, निर्मला देवी, अंग्रेज भादू , दीनगढ़ शारीरिक शिक्षक रहे। इस तैराकी प्रतियोगिता के हरमन अर्शदीप बिश्नोई , राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल संगरिया को छात्र वर्ग में बेस्ट प्लेयर की ट्राफी से सम्मानित किया गया। जबकि छात्रा वर्ग में आपाला स्कूल आफ एजुकेशन की मीनाक्षी को बेस्ट प्लेयर ट्राफी से सम्मानित किया गया।