हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
हनुमानगढ़ के जुड़े खिलाड़ियों ने जीत कि परम्परा निभाते हुए कई गोल्ड मैडल जीतकर एक बार फिर हनुमानगढ़ जिले का नाम रोशन किया है। जीत के बाद खेल क्षेत्र से जुड़े लोगो मे ख़ुशी कि लहर है।जीत के बाद DSP रमेश माचरा ने खिलाड़ियों को और जूड़ो कोच विनीत बिश्नोई को बधाई प्रेषित करते हुए हौंसला अफजाई कि।
ये रहा परिणाम।
जूड़ो कोच विनीत ने बताया कि 66वीं राज्य स्तरीय जूड़ो प्रतियोगिता श्रीगंगानगर कि तहसील करणपुर मे आयोजित हुईं थी। जिसमे जूड़ो सेंटर हनुमानगढ़ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों ने दमखम दिखाते हुए 4 स्वर्ण पदक सहित 1 रजत पदक और पांच काँस्य पदक अपनी झोली मे डाल लिए। महिला वर्ग में कशिश शर्मा ने 63 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक,और हिमांशी ने 36 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीता तो वही अंडर 19 मे अनीश ने 50 किलो भार वर्ग मे गोल्ड,कुलदीप ने 60 किलो भार वर्ग मे गोल्ड,साजन ने 90 किलो भार वर्ग मे गोल्ड,लवप्रीत ने 66 किलो भार वर्ग मे ब्रॉन्ज मेडल,गौरव ने 73 किलो भार वर्ग मे ब्रॉन्ज,मोहित ने 81 किलोभार वर्ग मे ब्रॉज और अंडर 17
श्रेष्ठ ने 90 किलो भार वर्ग मे ब्रॉन्ज तो वही धीरज ने 90 किलो भार वर्ग मे सिल्वर मैडल झटका। बता दे, कि जिला जूड़ो सेंटर हनुमानगढ़ मे कई राज्यों के खिलाडी प्रशिक्षण प्राप्त करने आते हैं।
0 टिप्पणियाँ