जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राज्यपाल कलराज मिश्र से राजभवन में नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राजभवन में चल रहे संविधान पार्क के कार्यों की प्रगति के बारे में अवगत कराया। राज्यपाल मिश्र ने संविधान पार्क में संविधान निर्माण की इतिहास यात्रा से जुड़े विभिन्न निर्माणाधीन मूर्ति शिल्प तथा अन्य सौंदर्यीकरण कार्यों के बारे में भी चर्चा की।
नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा, जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त रवि जैन, आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया भी इस दौरान उपस्थित रहे।