जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
नौकरशाहों की एसीआर भरने को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस के मंत्रियों के बीच भले ही तकरार चल रही हो लेकिन हकीकत ये है कि गहलोत सरकार इन दिनों नौकरशाहों की कमी से जूझ रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि सरकार बनने के बाद से ही एक के बाद एक नौकरशाह डेपुटेशन पर दिल्ली जा रहे हैं। नौकरशाहों के दिल्ली डेपुटेशन पर जाने के चलते अन्य नौकरशाहों को अतिरिक्त प्रभार दिया जा रहा है जिससे नौकरशाहों पर तो कामकाज का बोझ बढ़ ही रहा है बल्कि सरकार की योजनाएं भी प्रभावित हो रही हैं।
4 साल में 20 आईएएस अफसर डेपुटेशन पर दिल्ली पहुंचे।
दरअसल राजस्थान में दिसंबर 2018 में सरकार बनने के बाद जनवरी 2019 से लेकर अब तक 20 आईएएस अफसर डेपुटेशन पर दिल्ली चले गए हैं। इसके अलावा 17 आईपीएस अफसर भी डेपुटेशन पर गए हुए हैं नौकरशाहों की कमी के चलते गहलोत सरकार को अपनी बजट घोषणाओं, फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और अन्य नौकरशाहों को सरकार की ओर से अतिरिक्त प्रभार दिया जा रहा है जिससे काम नहीं होने के चलते नौकरशाहों और सरकार के मंत्रियों के बीच भी टकराव के हालात बनते हैं।हालांकि नौकरशाहों की कमी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कई बार केंद्र के सामने आपत्ति दर्ज करा चुके हैं। लेकिन राजस्थान कैडर के नौकरशाहों का डेपुटेशन पर जाने का सिलसिला जारी है। हाल ही में बीते माह मुक्तानंद अग्रवाल और मुग्धा सिन्हा भी डेपुटेशन पर दिल्ली चले गए हैं।
जनवरी 2019 से लेकर अब तक ये 20 आईएएस गए डेपुटेशन पर।
दरअसल जनवरी 2019 से लेकर अब तक जो 20 आईएएस अफसर दिल्ली पहुंचे हैं उनमें मुक्तानंद अग्रवाल, मुग्धा सिन्हा, अभिमन्यु कुमार, रोली सिंह, सिद्धार्थ महाजन, रोहित कुमार सिंह, अतहर आमिर खान, विष्णु चरण मलिक, नरेश पाल गंगवार, अबंरीश कुमार, होलीलाल, तन्मय कुमार, आलोक कुमार, संजय मल्होत्रा, सांवरमल वर्मा देवाशीष, रविकुमार सुरपुर और रजत कुमार मिश्रा है।
17 आईपीएस डेपुटेशन पर।
वहीं जनवरी 2019 से लेकर अब तक जो 17 आईपीएस अफसर केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर पहुंचे हैं उनमें बरहत राहुल, जोस मोहन, नीना सिंह, अमरदीप सिंह कपूर, लवली कटियार, ममता राहुल, राहुल जैन, हेमंत कुमार शर्मा, परम ज्योति, हेमंत प्रियदर्शी, विकास कुमार, विनीत कुमार राठौड़, दीपक कुमार, पंकज कुमार सिंह, चलके संतोष कुमार तुकाराम, नितिन दीप और धर्म चंद जैन हैं। हालांकि अमर दीप सिंह कपूर, हेंमत हेमंत प्रियदर्शी और विकास कुमार डेपूटेशन से वापस लौट आए हैं।
मुख्य सचिव उषा शर्मा भी लंबे समय बाद लौटी थीं राजस्थान।
वहीं मौजूदा मुख्य सचिव उषा शर्मा भी लंबे समय के बाद राजस्थान लौटी थीं, वो केंद्र में कई साल डेपूटेशन पर रहने के बाद जब राज्य सरकार की ओर से उनका नाम मुख्य सचिव के लिए तय किया गया था उसके बाद उषा शर्मा राजस्थान लौंटी थीं।
0 टिप्पणियाँ