जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जयपुर के डिग्गी मालपुरा से कड़बी (पशु आहार) लेकर सोडाला की तरफ जा रहे ट्रक में अचानक रात्रि को 1:00 बजे एक युवक ने आग लगा दी।ड्राइवर ट्रक के बाहर ही खड़ा था उसने पहले तो आग बुझाने की कोशिश की लेकिन जब नहीं भेजी तो कड़वी को फैलाने के लिए ट्रक को पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय गवर्नमेंट हॉस्टल के पास गोल गोल घुमाने लगा। ट्रक में कड़वी (पशु आहार) भरी थी। हवा लगते ही आग पूरे ट्रक में फैल गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ सौ मीटर दूर से ट्रक ऐसा नजर आया जैसा कि मानों आग का गोला हो।लोगों ने एमआई रोड चांदपोल का ट्रैफिक रुकवाने का प्रयास किया हंगामे की स्थिति बन गई इसके बावजूद भी पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय से कोई पुलिसकर्मी बाहर नहीं आया। गस्ती के लोग भी कहां थे पता नहीं स्थिति बेहद खराब हो गई लोग बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। ट्रक ड्राइवर देवा ने बताया कि सवा एक बजे डिग्गी मालपुरा से कड़वी (पशु आहार) लेकर आया था। वह सोडाला की तरफ जा रहा था। मजदूरों का इंतजार करने के लिए उसने गवर्नमेंट हॉस्टल के पास अपने ट्रक को खड़ा कर दिया। ड्राइवर देवा ने बताया कि वह बाहर निकल ट्रक के पीछे खड़ा था। तभी एक युवक आया और युवक ने ट्रक को आग लगा दी। ड्राइवर ने बताया कि कुछ ही देर में पशु आहार से भरे ट्रक ने आग पकड़ ली। एक बार बुझाने का प्रयास किया, लेकिन मेरे हाथ जल गए। ड्राइवर देवा ने बताया कि वह रस्सी खींचकर पशु आहार को नीचे गिराने की कोशिश करने लगा ताकि आग पर काबू पाया जा सके। लेकिन जब आग फैलने लगी तो ट्रक में बैठ उसे करीब 1 किलोमीटर तक दौड़ाया। इस दौरान सड़क पर भी जलता हुआ पशुओं का चारा बिखर गया था। इस दौरान होटल से घर लौट रहे विकास नेगी नाम के युवक ने फायर स्टेशन पर कॉल कर आग की सूचना दी। नेगी ने बताया कि सड़क पर दौड़ती ट्रक को देख एक बार मैं भी डर गया था, लेकिन हिम्मत जुटाकर फाेन किया और भीड़ को भी वहां से दूर करने की कोशिश की। करीब दो बजे आग पर काबू पाया जा सका।