हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
विधायक अमित चाचाण ने क्षेत्र के गांव न्योलखी में विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस पीसीसी सदस्य राजेन्द्र चाचाण ने की। विधायक अमित चाचाण ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय न्योलखी में विधायक कोटे से 6 लाख 35 हजार की लागत से बनाये गये प्रार्थना स्थल शैड का लोकार्पण किया। इस मौके पर विधायक ने राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत विद्यालय का उद्घाटन किया। इसके अलावा न्योलखी गांव में मुख्यमंत्री बजट घोषणा में स्वीकृत हुये महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का उद्घाटन किया।
ग्रामीणों ने क्षेत्र में करवाये ये अभूतपूर्व विकास कार्यों को लेकर विधायक अमित चाचाण का अभिनंदन भी किया। इस मौके पर विधायक अमित चाचाण ने कहा कि प्रत्येक गांव की छोटी-बड़ी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करवाया गया हैं। शिक्षा के क्षेत्र में नोहर विधानसभा क्षेत्र में बीते चार सालों में जो कार्य हुआ हैं वो पिछलें 70 सालों में नही हुआ। दर्जनों विद्यालय क्रमोन्नत करवाये गये हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चें भी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मेें पढ़ सके। इसके लिए गांव-गांव में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले जा रहे हैं। पीसीसी सदस्य राजेन्द्र चाचाण ने कहा कि उन्होंने सदैव क्षेत्र में विकास की राजनीति को बढ़ाव दिया हैं। क्षेत्र की जनता ने विश्वास व्यक्त करते हुए कड़ी से कड़ी जोडऩे का काम किया हैं। जिसका नतीजा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्यों के रूप में सामने आ रहा हैं। चाचाण ने कहा कि जो विकास कार्य कभी सपने जैसे लगते थे। आज धरातल पर शुरू हो रहे हैं। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य गोरीशंकर थोरी, कांग्रेसी नेता श्रवण तंवर, ओम खटोतिया, जिला परिषद सदस्य सरोज नायक, भागाराम मेघवाल, मदनलाल जोशी, सरपंच सावित्री लेखराम नायक,मनीराम थोरी, साहबराम सहारण,अमीलाल जोशी,भवरदास स्वामी, बृजलालरामस्वरूप थोरी,अमीचंद सिवार,सहीराम सहारण, कृष्णदत भांभू, डॉ जयदेव इंदौरिया,मदनलाल जोशी,अमृतपाल गुटर,ओमप्रकाश खटोतिया,सुभाष इन्दोरिया,नियामत अली सहीत ग्रामीण अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इस मौके पर पूर्व सरपंच बृजलाल बांगडवा ने अनेक ग्रामीणों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की । इस मोके पर विधायक अमित चाचाण महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय में 2 कमरों के लिए 13 लाख रुपए व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक कमरा निर्माण के लिए विधायक कोटे से सात लाख देने की घोषणा की।
0 टिप्पणियाँ