जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री अशोक चांदना ने राजस्थान टीम के जूनियर बॉयज नेशनल कबड्डी चौंपियनशिप में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीतने पर खुशी व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होंने इसे खिलाड़ियों की मेहनत और राज्य सरकार की ओर से पिछले 4 साल में खेल क्षेत्र में किए गए नवाचारों का परिणाम बताया है। मंत्री चांदना ने कहा कि उत्तराखंड में 48वीं जूनियर बॉयज नेशनल कबड्डी चौंपियनशिप में राजस्थान की टीम ने फाइनल में हरियाणा को 36-23 के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक जीता है, जो एक ऐतिहासिक पल है। उन्होंने कहा कि आज 18 साल बाद राजस्थान को कबड्डी में यह गोल्ड मेडल मिला है, जो पूरे प्रदेश के लिए अत्यंत गर्व का दिन है। चांदना ने कहा कि इतिहास में पहली बार राजस्थान के सम्पूर्ण खिलाड़ियों के दम पर जूनियर बॉयज नेशनल कबड्डी टीम ने गोल्ड मैडल जीता है। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से पिछले 4 साल में खेलों के क्षेत्र में किए गए नवाचारों का परिणाम अब जमीन पर दिखाई देने लगा है। उन्होंने कहा कि अब वो दिन दूर नहीं है, जब बड़े-बड़े प्रदेशों की टीमों का राजस्थान से मैच खेलने से पहले ही पसीना छूट जाएगा। उन्होंने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
0 टिप्पणियाँ