जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति और गहलोत सरकार के बीच सोमवार को सचिवालय में बैठक हुई। पर बैठक में कोई फैसला नहीं हो सका। अब अगली बैठक मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे सचिवालय में फिर से होगी, तब तक अनिश्चय की स्थिति बनी रहेगी।

आज हुई वार्ता में संघर्ष समिति की ओर से विजय बैसला और अन्य पदाधिकारी तथा सरकार की तरफ से शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव और खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना के साथ ही देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष योगेंद्र अवाना ने हिस्सा लिया। आज दोनों पक्षों के बीच बीच रीट भर्ती, मुकदमे वापस लेने सहित कई मांगों को लेकर वार्ता हुई।

वार्ता में प्रक्रियाधीन  और  बैकलॉग भर्ती के साथ रीट भर्ती परीक्षा के 233 अभ्यर्थियों के प्रकरण में चर्चा हुई । इस दौरान बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। गुर्जर आरक्षण आंदोलन के दौरान पेंडिंग केसेज, देवनारायण छात्रवृत्ति और गुरुकुल योजना,एमबीबीएस कोर्स में ट्यूशन फीस के साथ वर्ष 2019 और 2020 में संघर्ष समिति के साथ सरकार के हुए समझौते की पालना को लेकर चर्चा हुई।