चित्तौड़गढ़-गोपाल चतुर्वेदी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की स्वस्थ राजस्थान निरोगी राजस्थान मंशा के अनुरूप चित्तौड़गढ़ में भी अब धीरे-धीरे चिकित्सा व्यवस्था सुधार देखने को मिल रहा है। इसी के अंतर्गत अब चित्तौड़गढ़ जिले के सबसे बड़े जिला राजकीय श्री सांवलियाजी चिकित्सालय में मानसिक रोग से ग्रसित रोगियों के उपचार लिए तीन चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध है। वही 50 से अधिक मानसिक मरीज प्रतिदिन चिकित्सालय पहुंच कर उपचार करवा रहे हैं। इसके बारे में जानकारी देते हुए मनोरोग चिकित्सक डॉ राजेश स्वामी ने बताया की जिला राजकीय श्री सांवलियाजी चिकित्सालय में अब तीन मनोचिकित्सक की सेवाएं मिल रही है। जिससे कि निजी चिकित्सालय में अपना उपचार करवाने आ रहे मानसिक रोगियों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में चिकित्सालय में गणेशपुरा से करीब 10 दिन पूर्व अपने परिवार जनो के साथ आई एक मानसिक रोग से ग्रसित युवती का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जब युवती के परिजन जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए लेकर आए थे तब युवती की मानसिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब थी। लेकिन अब चिकित्सको और नर्सिंग कर्मियों की मेहनत से यह युवती अब अच्छी हालत में है और सबको पहचान कर अच्छी तरह से बात भी कर रही है। उन्होंने बताया कि चिकित्सालय में मानसिक रोगों के उपचार के लिए अलग से बनाए गए वार्ड सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध है।
0 टिप्पणियाँ