जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजधानी जयपुर के जयसिंहपुरा खोर स्थित जैन दादाबाड़ी के तक्षशिला फार्म हाउस में लेपर्ड घुस गया। आम लोगों को देख डरा हुआ लेपर्ड बाथरूम में जा छिपा। वहां मौजूद कर्मचारियों ने बाथरूम का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया गया। इसके बाद कर्मचारियों ने फार्म हाउस के मालिक के माध्यम से वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई। वन विभाग की टीम ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज किया। जिसके दाएं पैर में गंभीर घाव था। ऐसे में फिलहाल लेपर्ड को नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया है। जयपुर जू के पशु चिकित्सक अशोक तंवर ने बताया कि लेपर्ड की दाईं टांग में गहरा घाव है। जिसमें कीड़े पड़े हुए हैं। ऐसे में दर्द से परेशान लेपर्ड भोजन-पानी की तलाश में फार्म हाउस तक आ पहुंचा। उसे कर्मचारियों ने टॉयलेट में बंद कर दिया। जिसे सकुशल ट्रेंकुलाइज कर नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर लाया गया है। जहां उसकी टांग का इलाज किया जा रहा है।फार्म हाउस के मालिक राहुल जैन ने बताया कि अचानक फार्म हाउस के बाहरी क्षेत्र में लेपर्ड नजर आया। जिस देख वहां मौजूद कर्मचारी घबरा गए। कर्मचारी कुछ समझ पाते तब तक लेपर्ड फार्म हाउस के अंदर घुस गया । इस दौरान जैसे ही लेपर्ड टॉयलेट में घुसा। हमारे कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए टॉयलेट का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद मैंने वन विभाग को इसकी जानकारी दी और लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज किया गया।